आउट कम बेस्ड एजूकेशन एण्ड एन0बी0ए कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में आउट कम बेस्ड एजूकेशन एण्ड एन0बी0ए विषय पर एक सप्ताह तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन कल्पना चावला सभागार में किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि डॉ0 अंबेडकर इंस्टीट्यूट, बंगलुरू के प्रो0 एम0 एन0 हेगडे़ एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में आई0ई0टी0 संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो0 लक्ष्मीकान्त सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 एम0 एन0 हेगडे़ ने बताया कि एन0बी0ए0 के प्री क्वालीफ़ायर के लिए 3 साल का स्टूडेंट डिटेल जैसे रिजल्ट, प्लेसमेंट, स्टूडेंट फीडबैक, टीचर्स की सैलरी स्टेटस, पेरेंट्स फीडबैक, इत्यादि महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराना आवश्यक होता है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा तकनीकी संस्थानों में एक समान अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा करने के बाद तकनीकी छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। प्रो. हेगड़े ने एन0बी0ए0 से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।
विशिष्ट अतिथि प्रो0 लक्ष्मीकांत सिंह ने अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि यहां के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में हुनर की कमी नहीं है। बस उन्हें सही प्लेटफार्म की जरूरत है। जो इस संस्थान में मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त कि आई0ई0टी0 को 2020 तक एन0बी0ए0 में अवसर मिल जायेगा। तकनीकी सत्र में डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट, बंगलुरू की मुख्य वक्ता प्रभा आर द्वारा प्रोसेस एण्ड प्रोसेसिंग के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया। डॉ0 आशा द्वारा एन0बी0ए0 के लिए कैसे आवेदन किया जाये इस पर प्रकाश डाला तथा संबन्धित प्रपत्र की आवश्यक जानकारी दी। डाॅ0 धन्यवन्ती ने एन0बी0ए0 के संबन्ध में आई0ई0टी0 के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। डॉ0 मोहन कुमार ने विषय से संबन्धित कोर्स आउटकम तथा प्रोग्राम आउटकम के लिए आवश्यक प्रपत्र को संरक्षित रखने के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने दो वर्षो में संस्थान द्वारा किये गये शैक्षणिक, ट्रेंनिग, इफ्रॉस्ट्रक्चर में हुए बदलाव की पूरी रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन इं0 नूपूर केसरवानी एवं इं0 अनुराग सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, डॉ0 अतुल सेन, श्री अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव, सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार, अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया, आशुतोष मिश्रा, एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।