हाईटेंशन बिजली का तार स्पर्श हो जाने के चलते युवक की हुई थी मौत
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के बसवार कला गांव में ढीला होकर लटक रहे हाईटेंशन तार छू जाने के चलते 25 वर्षीय युवक की मौत के मामले में अंततः इनायत नगर पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के जेई और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हैरिंग्टनगंज चैकी क्षेत्र अंतर्गत बसवार कला गांव निवासी राजकुमार यादव की बीते शनिवार को खेत की सिंचाई करने हेतु लोहे की पाइप ले जाते समय हाईटेंशन बिजली का तार स्पर्श हो जाने के चलते दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने युवक का शव चैकी के सामने रखकर सड़क जाम कर दिया था और विरोध प्रदर्शन शुरू कर धरने पर बैठ गए थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के डी शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने नाराज तथा उग्र ग्रामीणों को शांत कराते हुए तहरीर के अनुसार मुकदमा कायम किए जाने तथा पीड़ित परिवार को पट्टा एवं मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया था। जिस पर धरने का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने धरना समाप्त करा दिया था। धरना समाप्त होने के बाद मौके पर मौजूद इनायत नगर पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के संबंध में मुकदमा कायम किए जाने के लिए युवक के पिता अलगू राम ने इनायत नगर पुलिस को दे दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित किए गए जेई तथा लाइनमैन के खिलाफ धारा 304 ए भादबि के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि मामले में किसी भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने मामले में मुकदमा लिखे जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है तथा उन्होंने पीड़ित परिवार को कम से कम 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिल्ली जाने की मांग की है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है और कहा है कि उनके कारनामों के चलते आए दिन गांव का गरीब काल के गाल में समा रहा है।