रुदौली। बाराबंकी की बड़ी घटना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को सीओ, रुदौली व पटरंगा पुलिस के साथ सर्किल के कई गाँव बनाई जा रही अवैध शराब के कुछ घरों में छापेमारी की। जिसमें दो स्थानों पर भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक महिला पर कार्रवाई की है। वहीं सरका री शराब दुकानों की भी जांच कर लाइ सेंस की वैधता व स्टोर में रखी शराब का रजिस्टर से मिलान भी किया।
आबकारी टीम के इंस्पेक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने रुदौली कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल विश्वनाथ यादव के साथ मिर्जा पुर में गाँव के खलिहान से 10, कुंतल लहन बरामद किया। वहीं पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिन पुरवां मजरे खण्ड पिपरा में महिला गोहला उर्फ हसुमाई पत्नी स्व0 नरेश रावत के घर से शराब बनाने का उपकरण व चीजें बरामद हुई हैं। महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन महिला अभी पुलिस की पहुँच से दूर बताई जाती है। सीओ डाॅ धर्मेन्द्र यादव ने बताया अवैध शराब का कार्य करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
8
previous post