अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग के इग्नू अध्ययन केन्द्र में नवप्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का वर्चुअल आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ की डॉ0 मनोरमा सिंह ने नवप्रवेशित छात्रों को इग्नू की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
उन्होंने छात्रों को कोविड महामारी से बचाव के उपायों को बताते हुए कहा कि वे अपने अध्ययन को निरन्तरता लाये एवं साथ में उन्हें प्रोत्साहित भी किया। अविवि अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने नव प्रवेशित छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इग्नू द्वारा संचालित ऑनलाइन काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से अध्ययन केन्द्र से जुड़े रहने के लिए निर्देशित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने छात्रों को परीक्षा के पूर्व एसाइनमेन्ट कैसे तैयार किया जाये उसके बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के पैटर्न एवं इग्नू की वेबसाइट को निरन्तर देखते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अध्ययन केन्द्र बस्ती के समन्वयक डॉ0 एसपी सिंह, बाराबंकी के डॉ0 मानव कुमार सिंह, राजकीय बिजली पासी लखनऊ के डॉ0 अजीत सिंह, बलरामपुर के डॉ0 जे.पी. पाण्डेय ने अपने-अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 श्रीश अस्थाना द्वारा किया गया। वेबिनार में तकनीकी सहयोग जूलियस कुमार द्वारा प्रदान किया।