The news is by your side.

लक्ष्य पूर्ति 15 जनवरी तक न हुई तो सचिव का कटेगा वेतन

अयोध्या। एनआरएलएम योजना अंतर्गत दिए गए लक्ष्य की पूर्ति 15 जनवरी तक ना करने वाले सचिव का माह जनवरी का वेतन देय नहीं होगा। उक्त बात की चेतावनी बुधवार को विकासखंड बीकापुर सभा कक्ष में हुई । बैठक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को देते हुए खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने कहा कि सभी सचिव का एनआरएलएम योजना में 3 समूह गठन करने एवं 6समूह का त्थ् दिलाने, तथा 6 समूह का सीसीएल करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा इस योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं की गई है । 15 जनवरी तक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नहीं की जाती है तो संबंधित सचिव का माह जनवरी का वेतन देय नहीं होगा। खंड विकास अधिकारी त्रिपाठी ने साप्ताहिक बैठक में कहा कि अभी तक कुल 10 समूह का भी गठन नहीं किया गया है स स्थिति अत्यंत ही चिंतनीय है।
एनआरएलएम योजना पर कोई सचिव ध्यान नहीं दे रहा है ,जिससे योजना का लक्ष्य काफी पीछे है, ऐसी स्थिति बनी रहने पर बेतन रुकना आवश्यक होगा। खंड विकास अधिकारी ने बाबा साहब अंबेडकर प्रोत्साहन योजना के विषय में जानकारी देते हुए अभिलंब पत्रावली 3 दिवस के अंदर विकासखंड पर जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना में ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाए जो वास्तव में रोजगार करना चाहते हो। खंड विकास अधिकारी ने साप्ताहिक बैठक में मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, स्वच्छ शौचालय निर्माण ,राज्य वित्त , 14वां वित्त अंतर्गत कराए गए कार्यों की पत्रावली विकासखंड पर जमा करने एवं वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन तथा शादी अनुदान पर भी समीक्षा कर योजनाओं की प्रगति बढ़ाने पर बल दिया स श्री त्रिपाठी ने गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंश को किसी भी दशा में ठंड न लगने पाए इसके लिए संबंधित सचिवों को सख्त निर्देश दिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही बीमार पशुओं को अलग सैड में रखने हेतु एवं उन्हें अविलंब चिकित्सीय सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा ,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण उषा रानी शर्मा, अंकिक संजय आचार्य, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, शुभम शुक्ला, अंजू वर्मा, संतोष कुमार मौर्य , विनोद कुमार, अभिमन्यु सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.