अयोध्या। कई दिनों बाद घर से लौटा सफाई कर्मी जब आत्महत्या करने पर अमादा हुआ तो उसे ड्यूटी पर रखा गया। सीएचसी मसौधा के आइसोलेशन वार्ड में तैनात ठेका सफाई कर्मी प्रीतम बिना बताये घर चला गया था चार दिन बाद जब वह लौटा तो आइसोलेशन सेंटर के चिकित्सक डा. दीपक पाण्डेय ने उससे कहा कि तुम कई दिन गैरहाजिर रहे हो इसलिए तुम्हे निलम्बित कर दिया गया है। इस बात पर सफाईकर्मी प्रीतम ने बवाल करना शुरू किया और फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रीतम द्वारा आत्महत्या के प्रयास पर सेंटर में हंगामा मच गया और आनन फानन में सीएमओ सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और समझा बुझाकर सफाईकर्मी को ड्यूटी पर ज्वाइन कराया। सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी प्रीतम बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से नदारद हो गया था ठेकाकर्मी को कभी भी सेवा से हटाया जा सकता है परन्तु सफाई कर्मी प्रीतम को महामारी की समस्या को देखते हुए ड्यूटी पर रख लिया गया है।
आत्महत्या पर अमादा हुआ तो सफाई कर्मी को मिली ड्यूटी
24