-भाजपा के बड़े नेताओं ने अफसरों के साथ मिलकर किया खेल : पवन पाण्डेय
अयोध्या। विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनाईजर की सूची जारी की गई है इस सूची में तमाम रसूखदारो के नाम शामिल किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने इसे शासन और प्रशासन की मिलीभगत करार देते हुए अयोध्या की जनता के साथ विश्वासघात बताया है।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह बताया है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जो सूची जारी की गई है उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का नाम शामिल किए जाने ने यह सिद्ध कर दिया है कि अयोध्या की जमीनों पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने अफसरों के साथ मिलकर खेल किया है।
श्री पांडे का कहना है कि जब अयोध्या के रक्षक ही भक्षक बन गए हो तो राम नगरी का क्या होगा ,प्रभु श्री राम के नाम पर वोट मांगने वाले ही भगवान राम के नाम पर लूट खसोट करेंगे तो जनता का क्या होगा ।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने शासन को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सरकार इस लूट खसोट में शामिल नहीं है और उसमें जरा भी नैतिकता बची है तो इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें । श्री पांडे ने कहा कि अयोध्या लोगों की आस्था का केंद्र है और यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राम के नाम पर अवैध प्लाटिंग कर अयोध्या का नाम पूरे विश्व में कलंकित किया है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में तमाम जरूरतमंदों के मकानों को गिरा कर उन्हें बेघर कर दिया गया लेकिन किसी भी अफसर में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अवैध प्लाटिंग में शामिल भाजपा के नेताओं पर कोई भी कार्यवाही कर सकें । उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की मिलीभगत से अयोध्या में जमीनों के साथ जो खेला किया गया है उसने यहां के भाजपाई राजनीतिज्ञों और अफसरों की पोल खोल कर रख दी है । श्री पांडे ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।