– सीओ सदर ने आदर्श आचार संहिता का पढ़ाया पाठ
गोसाईगंज। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे व एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने कई गांवों का भ्रमण कर पंचायत चुनाव को लेकर कई गांवों में चौपाल लगाकर प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। उन्हें कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी। सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने इलाके के अमसिन अंकारीपुर बंदनपुर महबूबगंज ऊंचे गांव बेरा त्रिलोकपुर परमानपुर व गद्दोपुर रामापुर पकरेला आदि गावों में चौपाल के माध्यम से बताया कि गोसाईगंज में 11 संवेदनशील गांव है। गांव में ग्रामीणों व प्रत्याशियों के साथ त्रिस्तरीय चुनाव को शांति ढंग से सम्पन्न कराने को कहा है। किसी भी गांव में यदि कोई भी अवांछनीय तत्व चुनाव में बाधा उत्पन्न करते या शराब पैसा बाटते मिलता है तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा। मया ब्लॉक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी और ग्रामीणों के साथ बैठक में चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है।एसएचओ विद्या शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आचार संहिता का पालन करना होगा। किसी भी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर आदि लगाना प्रतिबंधित है। निजी मकानों पर मकान स्वामी की सहमति से ही पोस्टर लगा सकते हैं। वॉल राइटिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। साथ ही मतदाताओं को किसी प्रकार का लालच, प्रलोभन और दावत पार्टी नहीं दी जाएगी साथ ही कोई वस्तु, पैसा और शराब बांटना भी अपराध माना जाएगा। शिकायत मिली तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कहाकि प्रत्याशी किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को एजेंट न बनाएं। पूर्व के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों की लिस्ट तैयार है और उनके विरुद्ध धारा 143 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने चेताया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन न करने पर कार्रवाई को तैयार रहें। जो भी लोग पाबंद नही हुए है अपना जमानत एसडीएम सदर के यहां से करा लेवें अन्यथा वारंट हो जाएगा। जिले में धारा 144 लागू है। कोरोना भी तेजी से पांव पसार रहा है।15 अप्रैल के दिन वोट डालकर शांति पूर्वक अपने अपने घर चले जाएगे।