-सपा महानगर की बैठक में निशाने पर रहा नगर निगम
अयोध्या। सपा महानगर कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में हुई। महानगर में व्याप्त समस्याओं से खफा पदाधिकारियों ने जन जागरण आंदोलन करने की बात कही है। वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम अयोध्या महानगर के नागरिकों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण तो नहीं कर पाई लेकिन उत्पीड़न करने में पीछे नहीं है। नागरिक अत्यंत परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकती। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि प्रदेश आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है। पुलिस के बल पर सही बात को दबाया जा रहा है । लोहिया जी ने कहा था जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करती, अब हम चुप नहीं बैठेंगे या तो जनता की समस्याओं का निराकरण हो नहीं तो आंदोलन होगा। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम अयोध्या में जनता को कोई भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है और हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व अन्य टैक्स में बेतहाशा वृद्धि ,ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम अयोध्या महापौर के अधीन नहीं बल्कि नौकरशाही के अधीन है। महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि 14 जनवरी तक पार्टी के सेक्टर प्रभारी, पार्षद व पदाधिकारी वार्डो की प्रमुख समस्याओं को महानगर कार्यालय में लिख कर जमा कर देंगे उसके बाद जनजागरण तिथि की घोषणा की जाएगी।जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार बैठक की अध्यक्षता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन हामिद जाफ़र मीसम ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, सूरज वर्मा, मंसूर प्रधान, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव राकेश यादव, शक्ति जायसवाल, उमेश यादव, जसवीर सिंह सेठी, इश्तियाक खान, शंकरजीत यादव, हरीश सावलानी, जावेद राईन, प्रदीप श्रीवास्तव, रामनेवल पाल, अशोक श्रीवास्तव, ज़ाकिर हुसैन पाशा, राम अचल यादव, भानु प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।