प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने धरमपुर के किसानों की हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन पर विरोध जताते हुए सरकार से पहले उन्हें बसाने की मांग की है। प्रसपा के प्रदेश महासचिव डॉ0 एमपी यादव की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंगलवार को डीएम को सौंपा। इसके उपरांत शहर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बताया कि ज्ञापन के माध्यम से रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेने, पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाने, प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने, अयोध्या के मांझा बरेहटा के किसानों की अधिग्रहित जमीनों का उचित मुआवजा देने और उजाड़े गए किसानों को बसने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग राज्यपाल से की गई है। वहीं, पार्टी के जिलाध्यक्ष ललित यादव ने बताया कि जिले के धरमपुर ग्रामसभा के किसानों की जमीनें हवाई अड्छा निर्माण के लिए ली जा रही है लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है और न ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। इसके विरोध में प्रसपा जल्द ही आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के किसान छुट्टा जानवरों से तंग आ चुके हैं। किसानों की फसलों को जानवर बर्बाद कर रहे हैं पर सरकार आंख बंद किए बैठी है। उन्होंने मांग की कि सभी छुट्टा जानवरों को तत्काल सरकार गौशाला पहुंचाने का प्रबंध करे। इस मौके पर लल्लन यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश वर्मा आदि मौजूद थे।