100 स्थानों पर रामलीलाओं के मंचन का हुआ शुभारंभ
अयोध्या। बीते सायं पूरे जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों, कस्बों, गांवों में मां की प्रतिमा का पूजन-यापन संपन्न होने के साथ ही साथ, जय माता दी के जयकारों से पूरे जनपद का वातावरण एकदम भक्तिमय हो गया । अपने बयान में केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति, जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कहा कि पूरे जनपद में लगभग 1500 स्थानों पर मां की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं, वही लगभग 100 स्थानों पर रामलीलाओं का भी मंचन कार्य का शुभारंभ हो चुका है, उसी क्रम में नगर में भी छः स्थानों पर रामलीलाएं प्रारंभ हो गई हैं
वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र में भी मां दुर्गा की प्रतिमाएं प्रमुख स्थानों जैसे रामनगर , श्री राम जानकी मंदिर फतेहगंज,बल्लाहाता ,अमानीगंज गुरुद्वारा, आई टी आई बेनीगंज,जनौरा, मोदहा,सहादतगंज, नयापुरवा, रेतिया आदि स्थानों पर मां दुर्गा के मनमोहक पंडाल पूरे साज-सज्जा के साथ भक्त गणों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं । केन्द्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता ने पूरे जनपद वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी पूरे उत्साह से माँ भगवती की पूजा करें और उनसे कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें साथ ही प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पूर्णता पालन भी अवश्य सुनिश्चित करें. रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय ने रामलीला समितिओं से कहा कि आप सभी मंचन के माध्यम से ऐसा प्रयास करें जिससे आम लोग भगवान राम के चरित्र से शिक्षा प्राप्त करके समाज में राम राज्य की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभा सके।
ज्ञात हो कि मुख्य रूप से अभी ग्रामीण क्षेत्र में उत्सव के प्रारंभ होने पर केंद्रीय समिति के जिला अध्यक्ष द्वारा रुदौली क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल मिश्र मया क्षेत्र के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता गोसाईगंज क्षेत्र के हेमंत गुप्ता बीकापुर क्षेत्र के अशोक कुमार गुप्ता भदरसा के भगवती प्रसाद दयालु अयोध्या के महंत धनुषधारी शुक्ल सोहावल के अनिल गुप्ता आदि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुखों से वार्ता करते हुए उत्सव के प्रगति तथा कोविड-19 से सतर्कता के साथ ही साथ बचाव कार्य के उपाय बताने का भी कार्य किया जा रहा है। उक्त अवसर पर केंद्रीय समिति के सह संयोजक गगन जायसवाल ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं उत्सव के संबंध में केंद्रीय समिति ने अपने स्तर से पूर्ण कर ली है , वहीं केंद्रीय समिति के पुलिस विभाग समन्वयक जे.एन. चतुर्वेदी समितियों से अनुशासन पूर्ण ढंग से उत्सव को मनाने की अपील समितियों व कार्यकर्ताओं से कर रहे हैं ।
विद्युत विभाग के प्रमुख सुप्रीत कपूर लगातार विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर पूजा संबंधित कार्यो को तीव्र गति से संपन करवा रहे है। केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी केशव बिगुलर ,प्रवक्ता डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, शिवजी गौड़, संजय श्रीवास्तव, अशोक कनक , अखिलेश पाठक, अतुल सिंह, आलोक शंकर , पवन निषाद, राजू जायसवाल, अमित कनौजिया, चंदन गुप्ता , रोहित अग्रवाल,विवेक साहू, अंकुश गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बंधु विसर्जन व्यवस्था को अंतिम रूप देने की तैयारी में अभी से लग गए।