Breaking News

इब्राहीम शाह के तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज

महफिले समां का हुआ आयोजन

योध्या। स्वर्गद्वार अडगडा में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सिराजुलऔलिया हजरत सैय्यद शाह मोहम्मद इब्राहीम शाह मजजूब का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुक्कदस का आगाज आज बाद नमाज फजिर गुस्ल मजार शरीफ, परचमकुशाई, कुरानखानी और महफिले-ए-समां खान काही आसताने पाक पर हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन के अलावा उर्स दरगाह कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य और मदरसा इब्राहिमिया गुलसनेऔलिया के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। इस अवसर पर खदिमेऔलिया हाजी मोहम्मद जुनेद कादरी ने बताया कि इस अस्ताने पाक पर हजरत का कदीमी उर्स मुक्कदस तीन दिवसीय परम्परागत अन्दाज में आयोजित किया जाता है। जिसकी शुरूआत आज हो चुका है।
2 अप्रैल को शाम 7 बजे गागर, चादर व गुलपोसी और रात 9 बजे से नातिया कौव्वली का जवाबी मुकाबला होगा। 3 अप्रैल को प्रातः 6ः30 बजे तबरकात का मस्जिद शाह आलम से जुलूस की शक्ल में मजार तक पहुचेगा उसके बाद कुल शरीफ होगा शाम 7 बजे मदरसा इब्राहिमिया के छात्र दीनी मसायल पर सवाल-जवाब होगा और रात 9 बजे उलमा-ए-इकराम जलसे को सम्बोधित करेंगे व शायरे इस्लाम नात व मनकबत पेश करेगें। खादिमेऔलिया हाजी जुनेद ने बताया कि आखिरी दिन जलसा मेराजुलनबी स0 की सरपरस्ती हजरत महबूब शाह मीना खानकाह मीनाइया गोण्डा और अध्यक्षता कारी जलालउद्दीन नाजिमेआला मदरसा अलजामिअतुल इस्लामिया रौनाही और संचालन हाफिज व कारी उवैशरजा मदरसा इब्राहिमिया गुलशनेऔलिया करेंगे। जुनेद रिजवी ने बताया कि जलसा मेराजुलनबी स0 में बतौर मुख्य अतिथि मौलाना सैय्यद मोहिब्बुल हक सादुल्लानगर गोण्डा सम्बोधित करेंगे इसके अलावा हजरत मौलाना मुख्तारूल हसन फाजिले बगदाद, कारी रईस अहमद खान चिर्रा मोहम्मदपुर, काजी शहर मुफ्ती शमसुलकमर अलीमी इमाम मरकजी जामा मस्जिद टाटशाह फैजाबाद, मौलाना मो0 कमर रजा शुभानी मदरसा हाजा जलसे को सम्बोधित करेंगे। शायरांे फारूक रजा बलरामपुरी, जीमल गोण्डवी, मो0 हैदर राजा, मो0 इमरान, अब्दुल वहीद नजरानेअकीदत पेश करेंगे और मदरसा इब्राहिमिया गुलशनेऔलिया के फारगीन छात्रों की दस्तारबन्दी की जायेगी यह जानकारी कमेटी के मीडिया इन्चार्ज डाॅ0 शकील अहमद व जाहिद खा वारसी ने दी है।

इसे भी पढ़े  दिल्ली के चिकित्सकों ने लगाई रोबोटिक सर्जरी की पाठशाला

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.