अयोध्या। मायके से लापता पत्नी व बच्चों की तलाश में पति दर-दर भटक रहा है और पुलिस चौकी, कोतवाली, महिला थाना तथा एसएसपी को तहरीर दे लापता पत्नी बच्चों को खोजने की फरियाद कर रहा है।
प्रकरण कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की पुलिस चौकी दर्शननगर का है। रानोपाली क्रासिंग के निकट विक्रम श्रीवास्तव उर्फ विक्की की ससुराल है तथा वह देवकाली बाईपास के पास स्थित मकान में रहता है। पीड़ित का कहना है कि 1 अगस्त को दिन में लगभग 2 बजे मायके गयी पत्नी व बच्चों को लाने रानोपाली स्थित ससुराल गया तो वहां उसे पत्नी अनुपमा उर्फ सोनी श्रीवास्तव व बच्चे आस्था व धैर्य नहीं मिले। सास अनीता श्रीवास्तव, साले विश्वास श्रीवास्तव उर्फ मोनू ने बताया कि अनुपमा बच्चों को लेकर कहीं चली गयी है मुझे जानकारी नहीं है जाओ ढूंढो पति का कहना है कि सम्भावित स्थानों पर उसने लापता पत्नी व बच्चांे को तलाश किया परन्तु 11 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पता नहीं चल पाया है। छोटा पुत्र मयंक उसके साथ है इस चार वर्षीय पुत्र को लेकर वह लापता पत्नी और बच्चों को खोजने के लिए अधिकारियों से मिन्नतें कर रहा है परन्तु अभी तक पुलिस ने गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
लापता पत्नी व बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहा पति
22