-वैवाहिक समारोह में शामिल होने सुसुराल आया था पति
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के समाहा कला गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वह अपनी ससुराल वैवाहिक समारोह में शामिल होने आया था। पुलिस ने हत्यारे पति को अपने हिरासत में ले लिया है।
इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी (28) अपने पति मंजीत (30) निवासी नैपुरा थाना पूराकलंदर के साथ तीन दिन पहले मायके समाहा कला आई थी। वहां उसके चाचा के लड़के की शादी थी। बारात गुरुवार को लौटकर आई और इसी दिन रात में बहू भोज का कार्यक्रम भी था, जिसमें सभी परिवारीजन व रिश्तेदार मशगूल थे। वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। घर पर कोई नहीं था। देर रात्रि लक्ष्मी और मंजीत में किसी बात को लेकर अनबन हुई। मामला मारपीट तक पहुंच गया।
पति ने पत्नी को अंदर कमरे में ले जाकर मारा-पीटा। बात इतने में नहीं बनी तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के गले पर खरोंच व नाखून के निशाने थे। बताया जाता है कि हत्यारा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसकी शादी लगभग तीन वर्ष पहले लक्ष्मी से हुई थी। इन दोनों के एक दो साल का पुत्र भी है। पुलिस ने हत्यारे पति को कस्टडी में ले लिया है। पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।