-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में हुई थीं संक्रमित, डीआरडीओ हॉस्पिटल में ली अन्तिम सांस
अयोध्या। विकास खण्ड मिल्कीपुर के प्रामिक विद्यालय सेवरा में तैनात सहायक अध्यापिका ममता यादव की कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को इलाज के दौरान डीआरडीओ हॉस्पिटल लखनऊ में मौत हो गयी।
ममता यादव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गयी थी जिसके बाद उन्हें जिले के एक प्राइवेट कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनकी सेहत में सुधार न होने पर लखनऊ के डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उन्होंने अन्तिम सांस ली।
सहायक अध्यापिका के निधन की सूचना मिलते ही जिले के शिक्षकों व शिक्षक संगठनों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा पति डॉ. अमरनाथ यादव मिल्कीपुर क्षेत्र के श्री रामफेर शिवफेर महाविद्यालय निमड़ी में प्राचार्य है।