तालाब में डूबकर पति-पत्नी की मौत
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र में गुरूवावर की देर रात पति-पत्नी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताते हैं कि पहले पत्नी तालाब में जाकर कूद गई । यह देख उसका पति पत्नी को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी मगर उसे तैरना नहीं आता था। इससे दोनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। आननफानन में परिवारीजनों समेत ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से बाहर निकला कर पुलिस को सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले गए जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार खण्डासा अन्तर्गत ग्राम सभा अटेसर गॉव निवासी भारत पुत्र राम मिलन (25) अंजू पत्नी भारत(22) के बीच देर रात मामूली विवाद हुआ विवाद के चलते भारत की पत्नी अंजू गांव के पास स्थित तालाब में जाकर कूद गई तालाब में डूबता देख पति कोहराम मचाते हुए छलांग लगाया तो दोनों दो डूबने लगे कोहराम सुनकर गांव के लोग पहुंचकर तालाब से दोनों को निकालकर पुलिस को सूचना देते हुए सीएचसी खंडासा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश चैहान का कहना है कि परिजनों की मानें तो शौच के लिए पति के साथ गई हुई थी तालाब के किनारे पैर फिसल गया और तालाब में डूबने लगी पत्नी को बचाने के चक्कर में पति तालाब में कुदा लेकिन निकाल नहीं सका जिससे दोनों की मौत हो गई। बीते फरवरी में दोनों की शादी हुई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।