-पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार
रुदौली। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवाजपुर में रविवार की भोर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
जानकरी के मुताबिक नेवाजपुर गांव का राम सिंह गौतम पुत्र पारस नाथ ने अपनी पत्नी रिंकू उम्र 25 वर्ष की धारदार हथियार से निर्मम हत्या दी।सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तब ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल मवई पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे रुदौली सीईओ डॉ धर्मेंद्र यादव मोहित थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक हर्ष यादव ने मैं फोर्स के साथ पहुंचकर हत्या कर भाग रहे हत्यारोपी पति को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।इस घटना को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।बताया जाता है अभियुक्त पति की यह दूसरी पत्नी थी पहले भी मारपीट कर पहली पत्नी को घर से भगा दिया था।
सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है।मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए हैं।शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।