अयोध्या। गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने करीब एक करोड़ की लागत से निर्मित आधा दर्जन सड़को का लोकापर्ण किया। इनमें रीवा लोहनपुर, दुर्गापुर, रमपुरवा, मलखानपुर, कुम्हिया, कोडिल्ला, मानापुर की सड़के शामिल है। इसके साथ में स्थानीय प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल तथा टाईल्स निर्माण व सौन्दयीकरण का भी उद्घाटन किया।
विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि अच्छी सड़के किसी क्षेत्र के विकास का आईना होती है। गांवो को मुख्यमार्गो से बेहतर सड़को के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिससे इन सड़को पर अवागमन सुगमता से हो सके। सरकार शहर से लेकर गांवो तक के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों की जीवन शैली में परिवर्तन लाया जा रहा है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर दानबहादुर सिंह, धु्रव गुप्ता, शत्रुहन मोदनवाल, कप्तान सिंह, आरुषि तिवारी, श्याम जी, सुभाष शुक्ला, आशुतोष सिंह, मन्नू शुक्ला, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj आधा दर्जन सड़को का लोकापर्ण इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू गोसाईगंज विधायक
Check Also
डाक बंगले के पुराने खंडहर में मिला युवती का शव
-शव की वीभत्सता को देखते हुए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की कही बात गोसाईगंज। …
2 Comments