कृषि विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दूरदर्शिता एवं कुशल प्रशासक होने का परिचायक उनके द्वारा प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम अपने विश्वविद्यालय के छात्रों का परीक्षा समय से करा कर गुरूवार को विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष का परीक्षा फल ऑनलाइन कुलसचिव , समस्त महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं छात्रों की उपस्थिति में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम परीक्षा परिणाम घोषित कर इतिहास रच दिया । समय से परीक्षा कराए जाने से शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया गया ।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड – 19 महामारी के संक्रमण काल में ऑनलाइन क्लासेज चलाकर सुदूर बैठे छात्र – छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिए जाने का निरंतर प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया गया । तथा विगत पूरे सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक छात्रों पर एक अध्यापक नियुक्त कर निरंतर छात्रों की निगरानी एवं शिक्षण संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु नियुक्त किया गया था ।विश्वविद्यालय द्वारा समय से परीक्षा कराकर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर देने से विश्वविद्यालय के छात्र देश के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे । जिसका समस्त श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता गण एवं शिक्षकों को जाता है । जिनके अथक् परिश्रम से समयानुसार परीक्षा फल घोषित किया जा सका ।

घोषित किए गए परीक्षाफल में बी टेक अंतिम अंतिम वर्ष में रजत सिंह 8.860 ओजीपीए प्राप्त कर प्रथम, कुलदीप पाठक 8. 691 द्वितीय तथा श्रेया सिंह 8.628 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। बीएससी कम्युनिटी साइंस कोमल शुक्ला 8.754ओ जी पी ए प्राप्त कर प्रथम , वंशिका तिवारी 8.75 द्वितीय तथा अभिलाषा सिंह 8.606 ओ जी पी ए प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । बी एफ एससी माधुरी मौर्या 8.54 9 ओजीपीए प्राप्त कर प्रथम ,अम्बरीश सिंह 8.263 द्वितीय तथा जुनैद अहमद 8.184 तृतीय बीएससी हॉर्टिकल्चर के कीर्ति सिंह 8.89 जीपीए प्राप्त कर प्रथम सुधीर कुमार 8.41 जो द्वितीय तथा अजय कुमार 8.252 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया बीएससी कृषि के छात्र नमनप्रीत कौर 9.058 एजीपीए प्राप्त कर प्रथम कंचन सिंह 8.88 द्वितीय तथा अरविंद कुमार शुक्ला 8.30 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

इसे भी पढ़े  खून से लथपथ नग्न अवस्था में मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने समस्त सफल छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शिक्षकों को भी उनके अथक परिश्रम के परिणाम स्वरूप परीक्षाफल घोषित किए जाने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya