बीकापुर। अज्ञात कारणों से आवासीय छप्पर में लगी आग से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया ।
बीकापुर कोतवाली के पुलिस चौकी मोतीगंज क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर ग्रंट गाँव निवासी मालिक राम वर्मा के आवासीय छप्पर में बुधवार को दोपहर अचानक आग लग गयीं। आग लगने की जानकारी होने पर हल्ला गुहार किया गया। जब तक हल्ला गुहार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना चाहे। तब तक घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया पर काबू पाया जा सका। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका। पीडित मालिक राम वर्मा परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर रहता है।तथा घर पर पत्नी कमलेश कुमारी बच्चों के साथ अकेली रहती है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति की रिपोर्ट शासन को भेज कर पीड़ित को शासन द्वारा अतिशीघ्र हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …