सारंगापुर शाखा डाकघर में लगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खोलने का कैम्प
अयोध्या। सोहावल ब्लाक के सारँगापुर शाखा डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खोलने का कैम्प मण्डल के निरीक्षक डाकघर पश्चिमी फैजाबाद सिंकू रावत ने लगाया जिसमें मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने शिरकत करते हुए ग्राम प्रधान नरसिंह नारायण सिंह का आईपीपीबी खाता खोलकर कैम्प का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत ग्रामीणों, मजदूर, किसानों को घर बैठे पैसा जमा करने के साथ साथ निकालने की सुविधा मिलेगा ।यह बैंक पेपरलेस तथा ऑनलाइन सुबिधा से लैस है । इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोल देने मात्र से ही ग्राहक ऑनलाइन होते हुए मनीट्रांसफ़र, डाकघर की आर डी, पीपीएफ, सुकन्या सहित बीमा कंपनी को किश्त जमा मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज के साथ साथ बिजली के बिलों का भुगतान कर सकता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गांव में ऑनलाइन छोटी रकम जमा करने की आदत मजदूरों, किसानों में आएगी । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी भी डाकघर में खाता खुलवाकर मोबाइल एप के माध्यम से लाभ ले सकते है । कैम्प के दौरान ग्राम प्रधान नरसिंह नारायण सिंह ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तारीफ करते हुए कहा कि इस बैंक से नरेगा मजदूरों को लाभ मिलेगा । इस दौरान श्री रावत ने बताया कि पश्चिमी उपमंडल में 545 खाता खोला गया है इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव डाक सर्वेक्षक पवन कुमार गुप्ता शाखा पोस्टमास्टर, मोहित दुबे, शिव सरन यादव, रणजीत सिंह, भवानी भीख तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।