कार्रवाई की जद में आने से सील की जा चुकी हैं तीन बिल्डिंग
अयोध्या। राम नगरी में प्राचीन क्षीरसागर कुंड को अस्तित्व में लाये जाने का कार्य शुरू हो गया। इसकी परिधि में कई भवन आ गए हैं जहां नगर निगम व विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से लोगों में नाराजगी भी है। गत दिन कार्रवाई की जद में आए तीन भवनों को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया। इससे नाराज यहां के एक आई हॉस्पिटल संचालक ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया।
खबर के मुताबिक अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आई हॉस्पिटल के मालिक बीपी चौरसिया ने कमरा बंद करके जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें गंभीर अवस्था में श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। आत्महत्या की घटना के बाद अयोध्या के व्यवसायियों ने नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल मालिक ने विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद ही सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने दी धमकी दी थी।
नक्शा मांगा गया, नहीं दिखा सके भवन स्वामी : उपाध्यक्ष
अयोध्या के रायगंज वार्ड स्थित क्षीरसागर कुंड के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कुंड के बगल स्थित बालाजी गेस्ट हाउस, अम्बे गेस्ट हाऊस व हिन्द आई हॉस्पिटल को भी सील कर दिया गया है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के मुताबिक तीनों भवनों से नक्शा मांगा गया था लेकिन पेश करने के कारण सील कर दिया गया है।
वहीं भवन स्वामी भगवती चौरसिया ने आरोप लगाया है कि सील करने के पहले कोई नोटिस नही दिया गया है। आनन फानन में कागजों को मांगते हुए सील कर दिया गया है। जबकि सभी जरूरी कागजात बैनामा, प्राधिकरण के स्वीकृति पत्र आदि पत्र मौजूद है। इन कागजातों को नही देखा जा रहा है।
पीड़ा को शोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जीवन जीने का मेरा अधिकार है और मरने का भी अधिकार है। और लिखा है कि अधिकारी आत्महत्या के लिये मजबूर कर रहे हैं।