in

उपनिरीक्षक पद पर चयनित होने पर हुआ सम्मान

-समाजसेवी लालचंद चौरसिया की अगुवाई में हुआ सम्मान

मिल्कीपुर। क्षेत्र के बारुन बाजार निवासी नीरज कुमार पुत्र राज कुमार तथा सिधारी बाजार निवासी मृत्युंजय कुमार चौरसिया पुत्र राम शंकर के नागरिक पुलिस में एसआई पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया।समाजसेवी लालचंद चौरसिया की अगुवाई में क्षेत्र के दोनों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।इस मौके पर समाजसेवी ने दोनों बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि एसआई के पद पर चयनित होकर इन बच्चों ने अपने मां बाप के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।क्षेत्र के युवा और छात्र इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित होंगे।

सम्मान समारोह क्षेत्र के कालीगंज बाजार में आयोजित किया गया जहां लोगों ने नवनियुक्त एसआई मृत्युंजय कुमार चौरसिया को माला पहनाया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा लड्डू खिलाकर मुंह भी मीठा कराया।वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग में अनुचर के पद पर कार्यरत राजकुमार निवासी बारुन बाजार के सुपुत्र नीरज कुमार का चयन नागरिक पुलिस में एसआई के पद पर होने पर उसे भी सम्मानित किया गया यहां इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया।

दोनों प्रतिभाओं का सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से समाजसेवी लालचंद चौरसिया,शिव नारायण यादव बीडीसी,राज कुमार,राम अभिलाख प्रजापति,गया प्रसाद कोरी,राम बहोर,सूरज रावत,देव नारायण प्रजापति,राम प्रकाश प्रजापति,सुमित कुमार यादव समेत कई लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

तीन गुना बढ़ी रामलला को चढ़ावे की रकम

उल्लेखनीय काम करने वाली नौ हजार महिलाओं को दिया जाएगा सुषमा स्वराज सम्मान : वानति श्रीनिवासन