स्काउट गाइड संगठन की हुई वार्षिक आम सभा बैठक
फैजाबाद। स्काउट गाइड संगठन की वार्षिक आम सभा बैठक वार्षिक योजना निर्माण के साथ स्काउट भवन में संपन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजबहादुर सिंह चैहान और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह की मौजूदगी में जनपद के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, स्काउट टीमो के संचालक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन पदाधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद रहे।
जिला मुख्यायुक्त डॉ रामसुरेश मिश्र ने बताया कि विगत वर्ष संचालित किए गए स्काउट प्रशिक्षण, जनपदीय स्काउट रैली और अन्य कार्यक्रमों की चर्चा के पश्चात नवीन वर्ष की कार्ययोजना तैयार की गई। उन्होंने बताया सर्वसम्मति से जनपदीय रैली के स्थल के रूप में श्री राम बल्लभा इंटर कॉलेज का चयन किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि बीकापुर में 4 अगस्त, मिल्कीपुर में 10 अगस्त, नगर में 30 जुलाई, सदर में 7 अगस्त, सोहावल में 9 अगस्त और रुदौली तहसील में 8 अगस्त को तहसील स्तरीय बैठक का निर्धारण किया गया। इसके पहले जिला सचिव देवेंद्र तिवारी ने पिछली आख्या पेश किया। जिला संगठन आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने युवा कार्यक्रम की , जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने वयस्क प्रशिक्षण आख्या और कोषाध्यक्ष विनोद मिश्र ने आय व्यय प्रस्तुत किया। मंडल ए एस ओ सी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने प्रादेशिक कार्यक्रमो से अवगत कराया।संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया। गत वर्ष प्रथम द्वितीय सोपान में बीकापुर तहसील के शशांक यादव को प्रथम,सदर तहसील के रामबाबू को द्वितीय तथा मिल्कीपुर तहसील के ललित कुमार को तृतीय पुरस्कार तथा तृतीय सोपान में नगर के गौरव सिंह का सम्मान डीआईओएस ने किया।रक्तदान करने के लिये ललित कुमार ,राजेंद्र प्रसाद वर्मा, विशाल दुबे आदि को बीएसए ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में निशुल्क जल सेवा शिविर में सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमे श्री अग्रवाल सभा, परम पेस्ट्रीज, रोटरी क्लब, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन, बेदी शुभ कार्य सेवा समिति, सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, अवध आभूषण भंडार, बजाजा परिवार आदि संस्थाएं मौजूद रही। बैठक में सुधा शाण्डिल्य, डॉ नील कांत वर्मा, डॉ रमेश मिश्रा ,डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ,विनोद मिश्रा, डॉ मणिशंकर त्रिपाठी,आशा सिंह, सुप्रिया सिंह ,शशांक यादव, बृजेंद्र दुबे, महेंद्र सिंह, रामबाबू, गौरव सिंह, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, ललित कुमार, बरसाती राही, कनक श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह ,सौम्या, सरिता अग्रहरि आदि मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।