अयोध्या। सिविल लाइन स्थित शाने अवध होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया.। जिसमें डिप्टी कमिश्नर श्रम विभाग अनुराग मिश्र, सहायक आयुक्त औषधि संजीव कुमार चौरसिया, औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ आलोक गुप्ता की उपस्थिति में एसोसिएशन परिवार के सदस्यों द्वारा बड़ी धनराशि कोविड-19 के दौरान ए
सिएशन परिवार को दिया गया। आज उन्हें सभी दानदाताओं का आभार अगंवस्त्रम उढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद ने किया. संचालन महामंत्री आनंद अग्रहरि ने तथा मंच संचालन कोषाध्यक्ष श्री अनूप कुमार सोनी और मीडिया प्रभारी शरद सिंह द्वारा किया गया. विशेष सहयोगी शादाब खान, रुमी ज़की, राकेश सोनी, मयूरेश चतुर्वेदी, शमशेर अली, पंकज श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने किया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, राजेंद्र यादव राकेश सहदेव, सत्यम रस्तोगी, प्रतीक अग्रहरि, हिमांशु पुरस्वानी, सतनाम पुरस्वानी, गौरव पुरस्वानी, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सौरव यादव, मोहित अग्रहरि, सोनू जयसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों को कोरोना- योद्धा का सम्मान अगंवस्त्र ओढा़कर और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में ओम प्रकाश नाहर को दुशाला उड़ा कर सम्मान किया गया
कार्यक्रम में बोलते हुए समस्त अधिकारियों ने फैजाबाद एसोसिएशन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और अपेक्षा किया कि भविष्य में साफ-सुथरी, आपातकालीन और गुणवत्ता परक सेवा इस परिवार के लोग जनसामान्य को उपलब्ध कराते रहेंगे।