होलिका दहन के दौरान बवाल- युवक को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

गोसाईगंज अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के रजपलिया गांव में होलिकादहन के दौरान कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।जिसमे दो युवकों ने मिलकर एक युवक को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चले कि अभी दो दिन पूर्व उसी गांव में एक नौटँकी कार्यक्रम के दौरान बमबाजी में चार लोग घायल हो गए थे।जिसमें तीन की हालत गम्भीर थी और एक का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।मामले की नाजुकता को देखते हुए सीओ सदर एसके गौतम,एसपीआरए ने भी मौके का जायजा लिया और शीघ्र की घटना का अनावरण करने का आश्वासन दिया।बताया जाता है कि गुरुवार रात में रजपलिया निवासी अंगद तिवारी होलिकादहन मे शामिल होने गये थे। इसी बीच उनकी मंदीप धुरिया और जितेंद्र विश्वकर्मा से विवाद हो गया। इस दौरान दोनों आरोपी मंदीप और जितेंद्र ने अंगद तिवारी को डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। सिर मे चोट लगने से अंगद तिवारी की मौत हो गई।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूंछतांछ कर रही है। हत्या में प्रयोग किया गया डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है।इस घटना को लेकर मृतक के परिवार में शोक का माहौल है और पूरे गांव में भय ब्याप्त है।

इसे भी पढ़े  पुलिस ने किया दलित युवती हत्याकांड का खुलासा

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya