मिल्कीपुर। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल व तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने तहसील सभागार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में मिल्कीपुर क्षेत्र के पत्रकार एवं छायाकार मौजूद रहे उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार अबीर लगाते हुए पत्रकारों के गले मिल बधाइयां दी,
उप जिलाधिकारी अमित जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको सामंजस्य बैठा कर कार्य करना चाहिए पत्रकारों को समाज के हित का कार्य करना चाहिए जाति, व्यक्ति, विशेष से हट कर कार्य करना ही अच्छी पत्रकारिता है, जो जानकारियां क्षेत्र में हम से अछूती रहती हैं वह जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से हम तक पहुंच जाती है, उन्होंने होली की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष हृदय राम मिश्रा, सतनारायण तिवारी, भोला नाथ मिश्रा, रामेंद्र भूषण पांडे, दिनेश जायसवाल, विजय पाठक, दिनेश कुमार, उमाशंकर तिवारी, शिव कुमार पांडे, लवलेस पांडे , सहित क्षेत्र के पत्रकार, छायाकार मौजूद रहे।