मवई थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
रुदौली। होली पर्व को शांति एवं कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मवई थाना परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि होली पर्व लोगों को जोड़ने का काम करता है।गले मिलकर एक दूसरे के साथ प्रेम भाव से पर्व मनायें।कोई भी व्यक्ति माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि त्यौहार आपसी मेल मिलाप का पर्व है इसको हर धर्म और समुदाय को मिलकर मनाना चाहिये।त्यौहार ही गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है।क्षेत्राधिकारी डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि कुछ अराजक तत्व आपसी एकता और सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं ऐसे लोगों से सतर्क रहना चाहिये।इस प्रकार के लोगों को चिन्हित कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे जिससे अराजकता फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।क्षेत्राधिकारी ने होली त्यौहार के दौरान होलिका दहन स्थल रंगों का जुलूस सहित सभी समस्याओं पर लोगों से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की।सभी लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामनाएं दी प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने उपस्थित लोगों से पुलिस का सहयोग करने की बात कहते हुए एक अच्छा सन्देश देने की बात कही।साथ ही बताया कि होली के त्यौहार पर नशा को त्याग कर खुशहाली से त्यौहार मनाएं।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्यौहार के मौके पर यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव,ग्राम प्रधान परमानन्द शुक्ला,इशरत अली खाँ, हरिकेश मौर्य,ग्राम प्रधान पप्पू सिंह, मुजतबा खाँ, अतीकुर्रहमान शफ्फू,बृजेश यादव,उबेद अहमद,आदि लोग उपस्थित थे।