तीन जिंदा कारतूस बरामद
मवई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी रुदौली के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मवई के निर्देशन मे थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी का खूंखार हिस्ट्रीशीटर एचएस संख्या 57 दृएन को उपनिरीक्षक लालधर प्रसाद चौकी प्रभारी सैदपुर मय हमराही कांस्टेबल सौरभ सिंह,कांस्टेबल अजय यादव के द्वारा मंगलवार को समय करीब 16.20 बजे को सीएचसी सुनवा से करीब 60 मी.जीआईसी सुनवा के सामने सड़क से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पर मु.अ.सं. 303/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है अभियुक्त शिवराज सोनकर पुत्र रामदेव सोनकर नि.ग्राम विशम्भर पट्टी सत्थिन थाना शुक्ल बाजार जनपद अमेठी के विरुद्ध धारा मु.अ.सं.303/2020 धारा 3/25 शस्त्र मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।अभियुक्त के विरुद्ध पहले से कई मुकदमे दर्ज है।