-कुमारगंज पुलिस ने भेजा जेल
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव आपराधियों तथा अवैध असलहा व स्मैक निष्कर्षण के रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह एंव क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रितेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार यादव , हेड कांस्टेबल उदय राज यादव कांस्टेबल मनदीप चौधरी की टीम ने बुधवार को अभियुक्त वकील उर्फ सेनापति पुत्र मंजूर को एक पैकेट में लगभग 18 ग्राम स्मेक ,एक अदद तमंचा 315 बोर , दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पिठला गांव के पास इटौंजा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,
पकड़ा गया आरोपी जनपद का टॉप टेन अपराधियों की सूची में है कुमारगंज पुलिस ने पकड़े आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 146/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मु0अ0सं0 147/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया । थाना अध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अयोध्या जनपद से सटे अन्य जनपदों के थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है इसके धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी लेकिन यह पुलिस टीम के हत्थे नहीं चढ़ा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।