in

कोरोना संक्रमण से कृषि विवि के फार्म अधीक्षक का निधन

– बहराइच के जिला चिकित्सालय में चल रहा था इजाज

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज मे कार्यरत् फार्म अधिक्षक, फसल अनुसंधान केंद्र बहराइच, 59 वर्षीय, श्रीप्रकाश सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनका जिला चिकित्सालय बहराइच में इलाज चल रहा था। बुधवार की प्रातःकाल उनका निधन हो गया। श्री सिंह मूल रूप से प्रयागराज जनपद के निवासी थे।

श्री सिंह विश्वविद्यालयों में वर्षों अस्थाई रूप से कार्य करते हुए, 31 जून, वर्ष 2005 में स्थाई रूप से प्रक्षेत्र अधीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे। वर्तमान में उनके बाद परिवार मे पत्नी और दो बच्चे हैं।

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए एवं उ० प्र० शासन के विशेष सचिव, उच्च शिक्षा अनुभाग -3 द्वारा निर्गत शासनादेश के परिपालन में विश्वविद्यालय को 20 मई 2021 तक भौतिक रूप से बंद रहने एवं शेष शर्तें यथावत् लागू रहने का आदेश निर्गत किया है । कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्व विद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कार्यरत 18 वर्षों से अधिक शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करा कर टीकाकरण कराएं, तथा इसकी सूचना प्रतिदिन कुलपति कार्यालय को प्रेषित करें ।

पुनः अपने वैज्ञानिकों , शिक्षकों , कर्मचारियों , छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें, मास्क पहने ,2 गज की दूरी, अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाए , सैनिटाइजर का प्रयोग एवं स्वयं का टीकाकरण तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें , जिससे कोविड-19 के प्रकोप से बचा जा सके।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों की हुई समीक्षा

अवैध तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार