फैजाबाद। गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तारुन डाक बंगले में जनता की शिकायतें सुनी तथा उसके निराकरण से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने समाज के सभी वर्गो के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिये है। योजनाओं से गरीबों के जीवन स्तर में परिवर्तन आया है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि किसानो के हित कई योजनाएं चलाकर सरकार उन्हें आर्थिक रुप से सक्षम बनाने का काम कर रही है। कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। गांवों की सड़को को मुख्य मार्गो से जोड़ा जा रहा है। विकास की योजनाए अमल में आ रही है। भ्रष्टाचार मुक्त परिवेश बनाने की परिकल्पना सार्थक हो रही है। गन्ना किसानें के हित में सरकार ने एतिहासिक कार्य किये है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रणजीत वर्मा, सुरेश सिंह कक्कू, सियरराम सरार्फ, पवन तिवारी, मुकेश पाण्डेय मौजूद रहे।
सरकार ने समाज के सभी वर्गो के हित में लिये एतिहासिक निर्णय: खब्बू तिवारी
5
previous post