-राष्ट्रपति को ज्ञापन देने चाहते थे मनीष
अयोध्या। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रथम अयोध्या आगमन पर हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय को उनके आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया श्री पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके द्वारा दो ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय को दिए जाने थे किंतु प्रशासन द्वारा उन्हें हाउस अरेस्ट करने का आदेश दे दिया गया स्थानीय क्या कहेंगे लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी कमल कुमार मिश्र द्वारा लिए गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से आतंकी संस्था तालिबान के भारत समर्थकों जिसमें प्रमुख रुप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबान से करने वाले संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बक्र, संत बाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने वाले मुनव्वर राणा, हिंदुत्व की तुलना तालिबान से करने वाली स्वरा भास्कर, तथा तालिबान की प्रशंसा करने वाले मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी, को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किए जाने की बातें कही गई है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त हो जो संविधान की तथा आतंकी संस्थाओं का समर्थन कर रहे हैं इसके साथ ही साथ ऐसे तब तो जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं उनके विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग राष्ट्रपति से की गई है हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा एक अन्य दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अयोध्या धाम के अंतर्गत अनेक पौराणिक मंदिरों को जो कि राम जन्मभूमि परिसर में ही विद्यमान थे उन्हें नष्ट किया जा चुका है इन प्रमुख मंदिरों में पौराणिक स्थल कंदर्प कूप ,साक्षी गोपाल मंदिर शेष अवतार मंदिर ,सीता रसोई, आनंद भवन, राम खजाना, बहराइच मंदिर ,मानस भवन, विश्वामित्र आश्रम ,कैकई भवन, कौशल्या भवन ,राम फकीरे मंदिर, सुमित्रा भवन, एवं श्री राम जन्म स्थान, प्रमुख रूप से सम्मिलित है आगे भी कई मंदिरों को नष्ट करने हेतु षड्यंत्र रचे जा रहे हैं इन पौराणिक मंदिरों से ही प्रभु श्री राम की पहचान थी अगर उन्हें ही नष्ट कर दिया जाता है तो फिर अयोध्या में बचेगा ही क्या अयोध्या स्थिति के कुंड सरोवर पौराणिक स्थल प्राचीन मंदिर अयोध्या की आत्मा है।
अगर इनको ही नष्ट कर दिया जाता है तो फिर अयोध्या की आत्मा ही निकल जाएगी ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अयोध्या स्थित प्रभु राम से संबंधित पौराणिक स्थलों कुंडो सरोवरो का जीर्णोद्धार, उनकी भू माफियाओं से मुक्ति तथा चौरासी कोस परिक्रमा क्षेत्र में अंडा मांस मछली एवं शराब की बिक्री पर पूर्ण तरह प्रतिबंध के साथ-साथ राम जन्मभूमि आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के परिवारों की बदहाल स्थिति को सुधारने उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की बातें कही गई है
हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाउस अरेस्ट का किया विरोध
-हिंदुस्तान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडे के हाउस अरेस्ट किए जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है प्रदेश अध्यक्ष संतोष राय( हृदय भारती) ने कहा है कि अपने आपको हिंदूवादी सरकार कहने वाली भाजपा हिंदुत्व का गला घोटने पर क्यों तुली हुई है प्रदेश की योगी सरकार को पार्टी प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन को ग्रहण कर स्वस्थ लोकतंत्र का संदेश देना चाहिए था किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि योगी सरकार में अब हिंदुत्व की बातें और हिंदुत्व के मुद्दे को उठाना एक अपराध हो गया है वही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री राम कुमार राणा ,प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, एवं अयोध्या कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय, कुलदीप श्रीवास्तव, हीरामणि पांडेय, चंद्रहास दीक्षित, अजय शुक्ला, प्रवीण सनाढ्य, अंबिका यादव दिनेश जायसवाल आदि ने कहा कि यह हिंदू आवाज को दबाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।