संत सम्मेलन में राम मन्दिर निर्माण को लेकर पारित हुए कई प्रस्ताव
अयोध्या-फैजाबाद। भव्य राममंदिर निर्माण हेतु जानकीघाट स्थित दर्शनभवन में धर्मसेना द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में जयश्रीराम व रामलला हम आयेंगे मंदिर भव्य बनायेंगे के नारो के बीच कई प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें विधयेक लाकर अयोध्या में राममंदिर निर्माण की सरकार से मांग, इसके लिए 30 अक्टूबर का समय नहीं तो देश के हर कोने से अयोध्या कूच का कारसेवकों का आवाहन, राममंदिर आन्दोलन के शलाका परमहंस रामचंद दास महाराज को भारत रत्न दिये जाने की मांग की गयी।
संत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि रामलला उसी स्थान पर विराजमान है। बस उनका मंदिर भव्य नहीं है। वहां पूजा अर्चना होती है। हम भाजपा सरकार से राममंदिर निर्माण की मांग इसलिए करते है क्योकि भाजपा के एजेण्डे में राममंदिर था। धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने कहा कि 30 अक्टूबर तक सरकार विधेयक लाकर मंदिर का निर्माण नहीं कराती अथवा मंदिर निर्माण की तारीखों का एलान नहीं करती तो 2 नवम्बर को अयोध्या कूच का आवाहन किया जायेगा। योगी सोमेशनाथ ने कहा कि राममंदिर आन्दोलन के लिए धर्मसेना के प्रस्ताव का समर्थन किया जायेगा। धर्मसेना व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि आगामी आन्दोलन के लिए देश के हर प्रांत में मौजूद महासभा के पदाधिकारियों से वार्ता की गयी है। सभी ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। आज के बाद से हिन्दू महासभा पूरे देश में जनजागरण प्रारम्भ कर देगी। सभी प्रदेशो के अध्यक्षों को इसके लिए निर्देश जारी किया गया है। समाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल, चाणक्य परिषद के संरक्षक कृपानिधान तिवारी, बृहर्षि समाज के अध्यक्षा श्वेता शुक्ला, हिन्दु समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, अधिवक्ता कमलेश सिंह ने धर्मसेना के प्रस्ताव का समर्थन किया। इस अवसर पर बाबरी विध्वंस के आरोपी रामजी गुप्ता, सुरेन्द्र दूबे, बाबूराम पाण्डेय, नैना ज्योति उर्फ नर्मदा दासी, शिशिर दूबे, दिग्विजय चैबे, देवकुमार मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, प्रमोद कालीदास, विद्रोही जी, बृजेश दूबे, महंत रामलोचन शरण शास्त्री, चन्द्रहास दीक्षित, रिक्की चैबे, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।