-गुमनामी बाबा के रहस्य को करें उजागर, नेताजी को मिले भारत रत्न
– युद्ध अपराधी के कलंक को हटाए केंद्र सरकार
अयोध्या। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुशल वक्ता एवं अदम्य साहसी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर हिंदू महासभा द्वारा गुप्तार घाट स्थित गुमनामी बाबा की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने गुमनामी बाबा के रहस्य को उजागर करने की मांग रखते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेसी षड्यंत्र के कारण नेताजी को गुमनामी जीवन व्यतीत करना पड़ा अब समय की मांग यह है कि केंद्र सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस उर्फ गुमनामी बाबा को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करके उनके गुमनाम जीवन तथा युद्ध अपराधी होने का कलंक रूपी ठप्पा पूरी तरह से मिटा दे प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि नेताजी त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे गुमनामी बाबा के रहस्य को उजागर करना समय की मांग है गुमनामी बाबा की समाधि स्थल पर नमन करने वाले प्रमुख लोगों में हिंदू महासभा जिला उपाध्यक्ष अनुपम तिवारी जिला उपाध्यक्ष हीरामणि पांडे जिला मंत्री सुबोध तिवारी, राजेंद्र यादव तथा रवि सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।