अयोध्या। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख पंथ के प्रमुख तीर्थस्थल ननकाना साहिब पर जिस तरह जेहादी व आतंकी तत्वों द्वारा हमला कर पत्थरबाजी की गई, वह अपने आप मे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है, उक्त बातें सरयू तट पर स्थित महंत नारायण दास के मंदिर पर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा कहीं गईं है, श्री पांडेय ने कहा कि वह पाकिस्तान जो पूरे विश्व में अपने यहां मानवाधिकारों की दुहाई देता है किंतु अपने यहां हिंदुओं व सिखों पर हो रहे अत्याचारों को कभी देखता तक नहीं है,ननकाना साहिब पर यह हमला उसकी विभक्त, जिहादी, तथा औरंगजेब और बाबर जैसी आतंकी सोच रखने का नतीजा है।
हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महान्त राम लोचन शरण शास्त्री राजा बाबा ने कहा कि पाकिस्तान के इस धर्मांध कट्टरपंथियों के विरुद्ध कठोर से कठोरतम कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष संत प्रकोष्ठ महंत नारायण दास जी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू सुरक्षित है सिख सुरक्षित है ,यह एक गंभीर समस्या है जिसका निराकरण भारत सरकार को करना चाहिए हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में हिंदुओं व सिखों पर अत्याचार हो रहे हैं उससे यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है,
बैठक में सर्वसम्मति से ननकाना साहिब के मुख्य ग्रंथी की लड़की जगजीत सिंह के अपहरण होने व जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की घोर निंदा की गई और शीघ्र यथाशीघ्र जगजीत सिंह की वापसी की मांग भी की गई, इस संबंध में जल्द ही हिंदू महासभा गृह मंत्रालय तथा पाकिस्तान के दूतावास में एक ज्ञापन देगी बैठक में प्रमुख रूप से जिला मंत्री अजय शुक्ला राम चरण दास जी महाराज अरविंद शास्त्री फौजदार मिश्रा रिंकू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
4