समाजसेवी ने मदरसों के यतीम बच्चों के लिए दिया कम्बल
अयोध्या। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने जनपद के विधान सभा बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर, गोसाईगंज व अयोध्या के लगभग 30 मदरसों में 500 कंबल यतीम बच्चों के लिए जो मदरसों में रहकर के तालीम हासिल करते हैं ऐसे बच्चों के लिए कंबल उपलब्ध कराया। वहां पर मौजूद तालीम देने वाले मौलाना और मौलवियों से निवेदन किया कि उर्दू के साथ साथ हिंदी और इंग्लिश की भी तालीम बच्चों को दी जाए जिससे भविष्य में आगे चलकर कि यह बच्चे नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और समाज में एक अच्छा माहौल तैयार कर सके और घर की बेटियों को भी अच्छी शिक्षा देने पर मैंने अपने वहां पर मौजूद सभी मुस्लिम भाइयों से निवेदन किया कि बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दीजिए क्योंकि एक बेटी के पड़ने पर पूरा परिवार शिक्षित होगा और जब तक हमारे मुस्लिम भाइयों का परिवार शिक्षित नहीं होगा तब तक यह पार्टी के लोग ऐसे ही हमें आपको बरगलआते रहेंगे लड़ाते रहेंगे और जब हमारा आपका परिवार शिक्षित रहेगा तो उनको कोई ना तो बहका सकता है ना ही बरगला सकता है उनको अपने भविष्य के बारे में सोच कर ही कोई निर्णय करेंगे इंसान के अंदर न हिंदू होना चाहिए ना मुस्लिम होना चाहिए केवल इंसानियत होनी चाहिए चाहे वह हिंदू हो चाहे मुस्लिम हो यदि कष्ट में है तो उसकी मदद होनी चाहिए। इस मौके पर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अवधी भोजपुरी के सुपरस्टार गायक समीर खान, उंजा अहमद, कसीम, असलम खान, शकील समीम खान आदि मौजूद थे।