चोरी के मोबाइल फोन के लालच में फंसे लुटेरे
अयोध्या। हाईवे लुटेरा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। महंगे मोबाइल फोन की लालच में हाईवे लुटेरों को जेल की राह दिखाया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीध शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि चुराये गये मोबाइल फोन को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया था। उसकी के जरिये हाईवे पर पीछा करके राहगीरों को लूटने वाले लुटेरा गैंग को तीन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी। पकड़े गये लुटेरों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटाप तथा लूट का 19 हजार रूपया बरामद किया गया है। लुटेरों की शिनाख्त देवेश तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र तिवारी, देवेश पाठक पुत्र मंगलाकांत पाठक, मोहित शुक्ला पुत्र ऋषि कुमार शुक्ला निवासीगण भिटरिया थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। पकड़े गये लुटेरों ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि यह लोग रोज हाईवे के किनारे अलग-अलग स्थानो पर एकत्र होते थे शराब पीते थे और हाईवे व अन्य सड़कों पर निकलते थे। 10-15 किमी जाने के बाद यदि सूनसान स्थान पर उन्हें काई राही मिलता था तो उससे रास्ता पूछते थे जब राहगीर यह कहता था कि मुझे नहीं मालूम तो वह लोग समझ जाते थे कि यह बाहर का आदमी है और गाड़ी आगे लगाकर उसका सामान, पैंसा आदि छीन लेते थे। छीनी गयी मोबाइल तोड़कर फेंक देते थे जिससे वह किसी को फोन न कर सके। एक राहगीर के पास लुटेरों को महंगा फोन मिला था जिसके कारण ही वह पकड़े गये। मोहित शुक्ला के विरूद्ध थाना रामसनेही घाट व पटरंगा में पांच मुकदमा, देवेश पाठक के खिलाफ पटरंगा व रामसनेही घाट थाना में दो मुकदमा और देवेश तिवारी के खिलाफ पटरंगा थाना में एक मुकदमा कायम है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सभी लुटेरों के विरूद्ध मुकदमा कायम करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।