हाईवे लुटेरा गिरोह का एक शातिर गिरफ्तार, दूसरा फरार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सांई कुटिया के पास लूटा था 42 हजार रूपया, तमंचा बरामद

फैजाबाद। स्लेटी रंग के बोलेरो से भाग रहे हाइवे लुटेरा गिरोह का पीछाकर पुलिस ने जहां एक शातिर को धर दबोचा वहीं बोलेरो सवार दूसरा लुटेरा फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने लूट का 21 हजार रूपया, 315 बोर का एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस तथा बोलेरो संख्या यूपी 42 एटी 2985 बरामद किया है। पूंछतांछ के दौरान पकड़े गये लुटेरे ने बताया कि 18 अगस्त को साथी के साथ मिलकर उसने साईं दाता कुटिया के पास 42 हजार रूपये की लूट की थी और लूटी गयी राशि आपस में बराबर बांट लिया था।
कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस सांईं दाता कुटिया के पास हुई लूट का पता लगाने में जुटी थी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि लूटपाट से सम्बन्धित वाहन और मुजरिम पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगौली में मौजूद हैं इस सूचना पर पूराकलन्दर थाना के प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक जानकारी दी गयी उन्होंने उपनिरीक्षक अश्वनी सिंह व उप निरीक्षक अरविन्द राम को गंगौली ग्राम भेजा पुलिस के आने की सूचना मिलते ही एक व्यक्ति बोलेरो को लेकर भागने लगा। दोनों उपनिरीक्षकों ने बोलेरो का पीछा करते हुए फोन से उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह को अवगत कराया सूचना पर चैकी प्रभारी फतेहगंज, विवेक कुमार सिंह मय हमराही शांति चैक पर पहुंच गये थोड़ी देर बाद सुल्तानपुर की तरफ से आ रही स्लेटी रंग की बोलेरो को रोंकवाने का प्रयास किया और दौड़ाकर वाहन के समीप ही पकड़ लिया। बोलेरो सवार दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। बोलेरो चला रहे शातिर बदमाश अनिल पाठक पुत्र राम निवास पाठक निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पटखौली थाना कोतवाली अयोध्या के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 2100 रूपये नकद बरामद हुआ। उसने अपने साथी का नाम राघवेन्द्र सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी ग्राम गंगौली थाना पूराकलन्दर बताया है। एसपी सिटी ने बताया कि फरार लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये नकद देने की घोषणा किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya