अयोध्या। सिन्धु सेवा समिति के तत्वाधान में अमर शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस के अवसर पर सदर तहसील स्थित हेमू कालाणी पार्क में प्रतिमा पर मार्ल्यापण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था महासचिव जयप्रकाश क्षेत्रपाल ने कहा कि वीर हेमू कालाणी पार्क स्थित चौराहे का नाम हेमू कालाणी के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिन्धु सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन मध्यान ने कहा कि वीर हेमू कालाणी बचपन से साहसी और विद्यार्थी जीवन से ही क्रान्तिकारी गतिविधियों में सक्रिय रहे। सरंक्षक गिरधारी चावला ने कहा कि हेमू कालाणी जब 07 वर्ष के थे तब वह तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में अपने दोस्तों के साथ क्रान्तिकारी गतिविधियों का नेतृत्व करते थे। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी ने कहा कि 1942 में 19 वर्षीय किशोर क्रान्तिकारी हेमू कालाणी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो नारे से अपनी टोली के साथ सिंध प्रदेश में तहलका मचा दिया था और उसके उत्साह को देखकर सिंध वासियों में जोश आ गया। संस्था संरक्षक ओम प्रकाश अन्दानी ने पार्क मे वीर हेमू कालाणी की विशाल प्रतिमा को स्थापित करने व पार्क के जीर्णोद्धार का अयोध्या नगर निगम को प्रस्ताव भेजा जायेगा। भाजपा नेता ओम मोटवानी ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में भारत माता के अनगिनत सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर भारत माता को गुलामी की जंजीरो से आजाद कराया। आजादी की लड़ाई में भारत की सभी धर्मों का योगदान रहा। अंग्रेजों को भारत से भगाकर देश को जिन महान वीरों ने आजाद कराया उसमें सबसे कम उम्र के बालक क्रान्तिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी को भारत देश कभी नहीं भुला पायेगा। सिन्धी यूथ काउंसिल ऑफ इण्डिया फैजाबाद चैप्टर के द्वारा ‘रन फार शहादत’ का आयोजन किया गया जिसमें रामनगर कालोनी से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। जिसका शुभारम्भ साई भावनदास व डा0 महेश सुरतानी ने झंडी दिखाकर किया, यह दौड़ रामनगर से पुलिस लाइन और पुष्पराज चौराहा होते हुए हेमू कालाणी पार्क पर समापन होने के पश्चात् मुख्य अतिथि सहितं एवं लखनऊ से पधारे अन्य अतिथियों में वीरेन्द्र खत्री एवं विवेक लधानी, सहित समाजसेवी भागीरथ पचेरीवाला, कवि ताराचन्द तन्हा, अतुल सिंह, राकेश लधानी, गिरधारी चावला, भाजपा नेता ओम मोटवानी, मण्डल मंत्री सौरभ लखमानी, समाजसेवी वेद राजपाल, प्रीतपाल सिंह पाली, शक्ति सिंह, सूर्यकान्त पाण्डेय, पवन जीवानी, बुद्धिपाल प्रजापति, उमेश जीवानी, ओम प्रकाश (ओमी), नरेन्द्र क्षेत्रपाल, सुनील मध्यान, कैलाश लखमानी, राजू गाइड, धनेश बजाज, परसराम तोलानी, सुरेश तोलानी, विश्व प्रकाश (रूपन), कैलाश साधवानी, विक्रम आहूजा, सन्तोष राय चन्दानी, हरीश लालवानी, धीरज राजपाल, विजय लखमानी, सुखदेव रावलानी, जितेश राजपाल, सुखदेव साधवानी, विकास आहूजा, हरीश सावलानी, संदीप मध्यान, मोहन माखेजा, अशोक अन्दानी, दिनेश खत्री, शालिनी राजपाल, खुशी क्षेत्रपाल, साक्षी साधवानी आदि लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad बलिदान दिवस शहीद हेमू कालाणी सिन्धु सेवा समिति
Check Also
शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक, इनको साथ साथ ले चलने की आवश्यकता : नीलेश मिश्रा
अयोध्या। द मार्डन सेजेज के तत्त्वाधान में ओपन माइक का कार्यक्रम प्रयागराज में सुपर रैंकर्स …