रुदौली। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम बहरास गांव में सोमवार को अचानक तकनीकी खराबी के कारण एक हेलीकाप्टर मंडराता हुआ मैदान में लैंड कर गया। हेलीकाप्टर की लैंडिंग से अफरा तफरी मच गई।और प्रशासन हलकान रहा। जानकारों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बहरास के बिल्कुल बगल स्थित दशहरा मैदान में सोमवार को अपराहन 2 बजकर 28 मिनट पर अचानक एक हेलीकॉप्टर उतर पड़ा इसके उतरते ही स्कूल के बच्चों व गांव के लोगों के साथ-साथ राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और सारे लोग हेलीकॉप्टर की तरफ भागने लगे देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। जानकारों का कहना है कि यह हेलीकॉप्टर रायबरेली के फुरसतगंज से लखनऊ जा रहा था जिसमें पायलट के अलावा तीन अन्य अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सवार थे यह हेलीकॉप्टर कत्थई रंग का था जिसमें तकनीकी खराबी आ गई थी तभी पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए 2ः28 पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने में कामयाब हो गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सबसे पहले किसी ने 112 पर फोन किया तो पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची इसके बाद जानकारी मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार सिंह व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा। समाचार भेजे जाने तक हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो पाई थी जिसके चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका वहरास गांव के अलावा अन्य आसपास के गांव के लोग भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए पहुंच रहे थे जिससे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा थी। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि हेलीकाप्टर ठीक होने के बाद ही उड़ान भर सकेगा।जिसके लिए तकनीकी इंजीनियरों को बुलाया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli तकनीकी खराबी से हेलीकाप्टर की लैंडिंग मची अफरा तफरी
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …