अयोध्या। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप विकास कार्य चल रहा है। सरकार गरीबों को आवास, शौचालय, मुफ्त गैस कनेक्शन, दवाईयां, बैंक खाता जैसी समस्त मूलभूत सुविधाएं गरीबों की चौखट पर जाकर पूरा कर रही है और जो भी पात्र किन्हीं कारणों से वंचित रह गये है, उन्हें भी जल्द ही योजनाओं को लाभ दिया जायेगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली से आम जनमानस में खुशी का माहौल है, यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग निरन्तर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे है। इस अवसर पर पार्षद दिलीप यादव, मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, रवि सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सेवा सप्ताह के अंतर्गत शिव मंदिर पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
16
previous post