एच0सी0जे0 एकेडमी में दो दिवसीय खेल दिवस के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन
- विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा तथा रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया
- मुख्य अतिथि संत शिरोमणि श्री राजकुमार दास जी महाराज
अयोध्या। एच0सी0जे0 एकेडमी में दो दिवसीय खेल दिवस के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। 19 दिसम्बर को छठी से बारहवी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा तथा रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संत शिरोमणि श्री राजकुमार दास जी महाराज, अधिकारी श्रीराम बल्लभाकुंज जानकीघाट, अयोध्या धाम के साथ अतिथि श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती शिक्षा जैन एवं एकेडमी के प्रबन्धक श्री सी0पी0जैन के आगमन पर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण के साथ हुआ।
छंठी कक्षा तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट किया। छठी से आठवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा आल्फाबेट सर्च रेस, बालकोन रेस, बाट्ल बैलेन्सिंग रेस तथा ताइक्वान्डो, पिरामिड अदभुद प्रदर्षन किया गया। जिसे देखकर विद्यालय परिसर में आये अतिथि गण वाह-वाह कहने पर मजबूर हो गये और विद्यार्थियों को शाबाषी देने लगे।एच0सी0जे0 एकेडमी तथा एच0सी0जे0 विद्यालय से विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभावान विद्यार्थियों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शंकर केसरवानी, श्रेया, साक्षी , रूद्रांष, अमन, संक्षम, दृश्टि, राज, कृतिका, अवनीष नैन्शी, पियूश, रिचा, अजीत, शिवाषी, निष्चय, अंशिका , संदीप , आयुश , विधि , आदित्य श्रेया, सुधाषु, हिमांषु, अरिन, फरदीन, रामपाल, शिवम, अभिशेक, आदित्य, रोहित, लवकुष , शुभम , अनुश्का , अवन्तिका , वैष्नवी , हर्शिता , विषाल, मनु पटेल, रजनीष, दिव्या, दिषा, सूर्य प्रताप, प्रियांषी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी तथा उपप्रधानाचार्या शालिनी द्विवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।