प्रतिभागियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात और मां की सेहत का ध्यान रखने के लिए अब 15 माह तक मां व बच्चे की देखभाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर फॉर यंग चाइल्ड (एचबीवाईसी) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जनपद मे अब तक होम बेस्ड न्यूबोर्न केयर कार्यक्रम (एचबीएनसी) चलाया जा रहा था। जिसमें आशा द्वारा 42 दिन तक संस्थागत प्रसव में 6 बार 3, 7, 14, 21, 28 एवं 42वें दिन तथा गृह प्रसव में 7 बार, 1, 3, 7, 14, 21, 28 व 42वें दिन तक गृह भ्रमण कर नवजात शिशुओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य की घर में देखभाल कर स्वस्थ व सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है।
होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर फॉर यंग चाइल्ड (एचबीवाईसी) की पाच दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मे सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण मे ब्लाक स्तारीय चिकित्साधिकारी स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं एनजीओ के कुल 18 लोगो को प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण मे प्रतिभागियो को पोषण वृद्धि निगरानी , परिवार नियोजन , मातृ एवं शिशु सुरक्षा टीकाकरण , बीमारियो मे ग्रह आधारित प्रबंधन , स्तनपान , ऊपरी आहार , शारीरिक एवं बौद्धिक विकास ,आदि की जानकारी दी गई द्य अब यह प्रशिक्षक ब्लाक स्टार मे आशाओ को प्रशिक्षित करेगे।
इस प्रशिक्षण का शुभारंभ डा॰ हरिओम श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 25 जुलाई 2019 को किया गया था द्य इसका समापन डा॰ सी वी दिवेदी एसीएमओ आरसीएच के द्वारा किया गया द्य इस प्रशिक्षण के समन्वयक अमित कुमार डीसीपीएम थे द्य डा॰ सी पी सिंह , डा॰ जी पी मौर्य तथा देव प्रकाश वर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया द्य डीपीएम, डीएचईआईओ एचबीएनसी मानीटर एवं न्यूट्रिशन कूर्डिनेटोर ने प्रशिक्षण मे सहयोग प्रदान किया।