पारिवारिक सम्पत्ति को लेकर की गयी हत्या, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सेन्धूतारा गॉव में शनिवार की रात (24/25 नवम्बर) नलकूप पर सो रहे 60 वर्षीय किसान विजय बहादुर तिवारी पुत्र अनन्त प्रसाद तिवारी की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के मामले में बीकापुर कोतवाली पुलिस हत्या की उल्झी हुई गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी पा ली है और हत्या में शामिल हत्यारों तक भी पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस नृसंशं हत्या की मुख्य वजह पारिवारिक सम्पत्ति रही है। हलाकि पुलिस इस मामले पर आज कुछ भी बोलने से कतरा गयी है। हॉ इतना अवश्य है कि पुलिस ने दावा ठोका है कि वह मुख्य हत्यारा सहित हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों का शनिवार को पूरी तरह पर्दाफाश कर देगी। सूत्रों की माने तो कोतवाली पुलिस टीम ने कुछ एक हत्यारों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।