अयोध्या। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व बहुजन मुक्ति पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 09 दिसम्बर को रमाबाई मैदान, लखनऊ में आयोजित ऐतिहासिक जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए आज कचेहरी में जिला रैली प्रभारी बदरूल हसन व मण्डल प्रभारी फूलचन्द यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं व जनता को जनाक्रोश रैली सम्बन्धित पम्पलेट बांट कर अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने के लिए कहा गया जिसमें प्रसपा के कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखा गया। मण्डल प्रभारी फूलचन्द यादव ने कहा कि आने वाले समय में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, प्रसपा ही समाज के गरीबों, किसानों में खुशहाली ला सकती है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विकास यादव ‘‘विक्कू’’ ने बताया कि जनता भाजपा के शासन से परेशान है और वह आने वाले समय में लोकतांत्रिक रूप से जवाब भी देगी। जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष ललित यादव उपाध्यक्ष अधिवक्ता अफसर मेंहदी, बमबम यादव, अमित श्रीवास्तव बंगाली, अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय, अधिवक्ता राजेश सिंह, अधिवक्ता राजीव शर्मा, अधिवक्ता करुणेश्वर पाठक व अधिवक्ता राजेश यादव, अधिवक्ता सन्तोष द्विवेदी, दुर्गा यादव, जगदीश यादव, रंजीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पीएसपी की जनाक्रोश रैली के लिए अधिवक्ताओं से किया सम्पर्क
19