विकास के नाम पर किसानों और व्यापारियों का किया जा रहा उत्पीड़न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने योगी सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मार्चा

अयोध्या। सपा नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण और व्यापारियों के विस्थापन मुद्दे पर योगी सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने योगी सरकार व अयोध्या जिला प्रशासन पर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने व्यापारियों के साथ हो रही नाइंसाफी के विरोध में संघर्ष का ऐलान करते हुए भाजपा को चुनौती दी है कि पिछले 5 साल के दौरान भाजपा सरकार के 5 विकास कार्य गिना दें।

बुधवार को शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जबरदस्ती जमीन ली जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम जिले के छोटे दुकानदारों को परेशान कर उनकी जमीन हथियाने का काम कर रहा है। इसके अलावा उन्हें दुकान के बदले दुकान देने का वादा भी जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। लेकिन वह भी एक झूठा जुमला साबित हो रहा है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने अयोध्या व अयोध्या वासियों को ठगने का कार्य किया है। अयोध्या में कोई विकास नहीं हो रहा है बल्कि अयोध्या को विकास के नाम पर झूठा जुमला दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने अयोध्या एयरपोर्ट के नाम पर जबरन तरीके से जिले के किसान भाइयों की जमीन हथिया ली।

पूर्व मंत्री ने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में जो व्यापारी एवं दुकानदार पुरखों से अपना व्यवसाय कर रहे थे। अब उनको और उनकी दुकान को नगर निगम द्वारा जबरदस्ती तरीके से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगर निगम ने क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान के बदले दुकान देने का वादा किया था। लेकिन अब नगर निगम अयोध्या उन दुकानदारों का जबरदस्ती दुकान हथिया रहा है। बीते दिनों इस मामले में अयोध्या के व्यापारी भाइयों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। इससे व्यापारी परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ बड़े-बड़े तस्वीरों एवं पोस्टरों में विकास दिखाती है। जबकि जमीनी स्तर पर इनका विकास सिर्फ एक झूठा जुमला साबित होता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हर रोज व्यापारियों के साथ मीटिंग की जाती है । वादा किया जाता है कि उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

पहले दुकान दी जाएगी फिर दुकानों को हटाया जाएगा लेकिन अगले ही दिन सरकारी बुलडोजर दुकान तोड़ने के लिए पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के व्यापारियों के साथ यह सरकार ऐसे पेश आ रही है जैसे वह देश के दुश्मन हों। ऐसा हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अयोध्या के व्यापारियों के साथ उनके संघर्ष में खड़े हैं। सरकार को विस्थापन से पहले दुकानदारों को दुकानें देनी होगी। प्रसवार्ता के दौरान सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, सपा महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, संजीत सिंह भी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya