-सब पोस्टमास्टर अयोध्या को 251 व 551 रूपये का ई-मनीआर्डर भेजकर प्राप्त होगा प्रसाद
अयोध्या। फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव फैजाबाद प्रधान डाकघर का औचक निरीक्षण करने के दौरान बताया कि विगत 20 अक्टूबर को डाक विभाग ने संकटमोचन सेना ट्रस्ट के माध्यम से देश के कोने कोने में श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद पहुँचाने की सेवा का भी शुभारंभ किया ।
तब से प्रतिदिन उड़ीसा, बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, आन्ध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं के द्वारा हनुमान गढ़ी के प्रसाद की मांग आ रही है जिसे डाक विभाग तत्काल ही श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भिजवा रहा है श्री यादव ने कोरोना के दूसरे चक्र की महामारी में भी घर बैठे हनुमान गढ़ी के प्रसाद की सेवा के बारे में बताते हुए कहा कि आज से देश में अयोध्या के श्रद्धालुओं को घर बैठे ही प्रसाद मिलने से उन्हें सुखद अनुभूति हो रहा है ।
वहीं संकटमोचन सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि जिस प्रकार हनुमानजी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाये हैं उसी प्रकार डाक विभाग घर घर सिद्ध पीठ हनुमानजी के प्रसाद को पहुंचा रहा है । श्री यादव ने यह भी कहा कि भारतीय डाक विभाग पूर्व से ही भारतीय संस्कृति एवँ सभ्यता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, ऐसे में विभाग द्वारा गंगाजल,काशी विश्वनाथ मंदिर की भभूति, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रसाद श्रद्धालुओं को घर बैठे उपलब्ध करा रहा है इसी क्रम में श्रीहनुमानगढ़ी मंदिर का प्रसाद भी श्रद्धालुओं तक पहुँचाकर अपनी सेवा में और विस्तार किया है ।
फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बताया कि प्रसाद मंगवाने के लिए भक्तों को संकटमोचक प्रसाद (लड्डू, तश्वीर, महावीरी, किताब) के लिए रु. 251/- अथवा महावीर प्रसाद (लड्डू, तश्वीर, महावीरी, किताब, तुलसी माला, हनुमान यंत्र) रु.551/- का ई-मनीआर्डर सबपोस्टमास्टर अयोध्या-224123 को भेजना होगा जिसके बदले में संकटमोचन सेना ट्रस्ट द्वारा श्रीहनुमानगढ़ी मंदिर के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए प्रसाद को श्रद्धालुओं तक डाक के माध्यम से पहुँचाया जायेगा ।