ज़रूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बाहर से आये लोगां को स्वयंसेवी संगठनों ने कराया भोजन

अयोध्या। कोरोना के कहर से प्रभावित लोग जब अपने घर वापसी के लिए पैदल ही निकल पड़े तो जाहिर तौर पर दुश्वारियां होनी ही है ,ऐसे में मुसीबत के मारों की मदद के लिए समाज के जागरूक नागरिक भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं , शनिवार की देर शाम अयोध्या से सटे गोरखपुर लखनऊ हाईवे पर नाका बाईपास से लेकर अयोध्या सरयू पुल तक मौजूद तमाम यात्रियों को समाजसेवी विनय पटेल की अगुवाई में अयोध्या के सभ्रांत युवाओं ने लंच पैकेट बांटे ,इतना ही नही इन यात्रियों को दवाएं भी बांटी गई, इस नेक काम मे नीरज पटेल,आनंद मोटवानी,जैसल पटेल और अभिषेक अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई ।
केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने वर्तमान में लागू लॉक डाउन की परिस्थिति को देखते हुए बाहर जनपदों से अपने गृह जनपद जा रहे तमाम गरीब व मजदूर लोगों को स्थानीय सहादतगंज बाईपास के पास से लेकर देवकाली बाईपास तक कई सौ लोगों में भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया उक्त अवसर पर जिला प्रशासन से मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता व पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह सहित केन्द्रीय समिति के जनार्दन पाण्डेय ( बबलू पण्डित),अखिलेश पाठक,बजरंगी साहू एवं प्रताप बहादुर जायसवाल ने इन मजदूरों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। केंद्रीय समिति के केशव बिगुलर के अनुसार केंद्रीय समिति द्वारा निर्णय लिये गये निर्णय के अनुसार लॉक डाऊन के आने वाले समय में प्रतिदिन भोजन के पैकेट इसी तरह असहाय व गरीबों तथा निर्धनों के बीच केंद्रीय समिति वितरित करेगी, जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन को सूचना रहेगी और उनका सहयोग केंद्रीय समिति को भी रहेगा , वही केन्द्रीय समिति अपने सक्षम सहयोगियों से इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील भी की है।
इसी तरह कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र लॉकडाउन की बंदिशों में राशन व बचाव किट वितरण के बाद जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ने अब भोजनालय की व्यवस्था की है। संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह और अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह की ओर से लॉकडाउन अवधि तक गरीबो व असहायों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह भोजन अयोध्या अकबरपुर मार्ग पर पूराबाज़ार के आगे स्थित सक्षम भोजनालय में मिल सकेगा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, सी.ओ. सदर धर्मेंद्र सिंह, महराजगंज प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पांडेय, प्रबंधक शिवेंद्र सिंह व अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गयी। प्रबंधक श्री सिंह ने बताया की भोजनालय में प्रातः नौ बजे से देर रात तक सुलभता से हर ज़रूरतमंद को निःशुल्क भोजन मिल सकेगा। भोजनालय में सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क और सेनेटाईज़र की व्यवस्था की गई है तथा कर्मचारियों व संस्थान के पदाधिकारियों को निरंतर इसके उपयोग की हिदायत भी दीं गई है। इस दौरान अंकुर सिंह, कुंज सोनी, दिनेश सिंह,सोनू सिंह, कुबेर, वैभव गौड़ व अनुराग सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
कायस्थ सेवा समाज द्वारा बस स्टैंड पर भी दिल्ली से कोरोना लॉकडाउन कि वजह से पलायन करके आये कामगारो और श्रमिकों को दोपहर का भोजन करवाया गया । जो उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से अपने घरो की ओर अग्रसर होंगे। इसमें पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के लोग शामिल है। महाराजगंज के संतोष ने बताया कि वह बहुत मुश्किलों के बाद वह यहाँ तक पंहुचा है ,उसने रात से कुछ खाया भी नहीं था। कमोवेश यही नज़ारा चारो तरफ था इस भीड़ में कुछ महिलाओ और बच्चे भी दिखे । सभी की चेहरे पे थकान, भूख और आँखों में अपनी मज़िलों पे पहुँचने की जल्दबाज़ी साफ़ नज़र आ रही थी । गोरखपुर के राकेश ने बताया कायस्थ सेवा समाज द्वारा कराये गए भोजन से उन्हें बड़ी राहत मिली वो कल शाम से कुछ भी नहीं खाये थे। संगठन के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव बताया कि संकट की इस घडी में कायस्थ सेवा समाज हर क्षण मानवता की सेवा में खड़ा है और सेवा के इस अवसर को पाकर अभिभूत हूँ । जोखिम के सवाल पूछे जाने पर संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने कहा हम सुरक्षा के सारे मानकों को पूरा करते हुए इस महान मानवता की सेवा में लगे है । अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कदम कदम बढ़ाये जा-ये जिंदगी है कौम है कौम पे लुटाये जा के बोल के साथ अपनी प्रतिबधत्ता प्रदशित की ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya