-दोनों मृतकों की नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया
अयोध्या। जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक युवक का अधजला और कैंट थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटा शव मिला है। अभी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
बताया गया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बैसिंग मजरे पाठक का पुरवा निवासी प्रहलाद पाठक ने गुरुवार की रात दो बजे लघु शंका होने पर अपने बैसिंह ददेरा की सीमा स्थित गन्ने की खेत में आग लगा देख मौके पर गए तो देखा कि आग बगल रखे पुआल के ढेर में लगी हुई है। पुआल में लगी आग उनके गन्ने के खेत तक न पहुंच जाए इसको लेकर उन्होंने परिजनों को बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी दौरान उनको पुआल में एक युवक का अधजला शव दिखाई पड़ा और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर, क्षेत्राधिकार व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया और शव को आग से बाहर निकलवाया तो वह लगभग आधा जल चुका था। शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान कराने में जुटी हुई है। थाना अध्यक्ष पूराकलंदर देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव का अधिकांश भाग जल चुका है। शिनाख्त अभी नहीं हो पाया है। शिनाख्त कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीँ कैंट थाना क्षेत्र में बनवीरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है।
मामले की जानकारी पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर मृतक की पहचान कराने की कोशीश की लेकिन सफलता न मिली। थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजवा जाँच कराई जा रही है।